वार्ड 41 से डॉ. रेहान सिद्धीकी विजयी घोषित

वार्ड 41 से डॉ. रेहान सिद्धीकी विजयी घोषित


नगर पालिक निगम सामान्य निर्वाचन - 2023 के अंतर्गत भोपाल के वार्ड 41 में 5 जनवरी को हुए चुनाव का मंगलवार को पुरानी जेल मतगणना की गई जिसमें कुल 10 अभ्यार्थी श्री असद अली को 145 वोट, मोहम्मद फहीम को 2253, डॉक्टर रेहान सिद्धीकी को 4873, तोफिक अहमद निजामी को 78, अहमद अकबर खांन को 2164, अलीम उद्दीन कुरैशी बिल्ले को 25, काजी आसिफ को 364, मोहम्मद अजहर मिर्जा को 98, मोहम्मद कलीम खाँ को 3 एवं नोटा को 17 मत प्राप्त हुए इसी प्रकार कुल 10 हजार 20 नागरिकों ने मतदान किया था। भाजपा के डॉ. रेहान सिद्धीकी को 4 हजार 873 मतो के साथ विजयी घोषित किए गए। 


कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र दिया। इस अवसर पर खेल एवं सहकारिता मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग, महापौर श्रीमती मालती राय, रिटर्निंग पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविशंकर राय एवं रिटर्निंग ऑफिसर श्री रविश श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments