संभाग आयुक्त ने किया गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह की तैयारी का निरीक्षण

संभाग आयुक्त ने किया गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह की तैयारी का निरीक्षण



मुख्य समारोह में निकलने वाली झांकियां नगर में भी निकलेंगी

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा ने मुख्य समारोह संबंधी तैयारियों का लाल परेड मैदान स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों की बैठक भी ली। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जाने वाली झांकियां समारोह के उपरांत नगर में भी निकलेंगी, जिससे अधिक से अधिक संख्या में नागरिक उनका अवलोकन कर सकें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम गणतंत्र दिवस की गरिमा एवं महिमा के अनुरूप हो और कहीं भी किसी प्रकार की त्रुटि न रहे। सभी उन्हें दिए गए दायित्वों का शत प्रतिशत निर्वहन करें।


इस अवसर पर कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री फ्रेंक नोबल ए सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


गणतंत्र दिवस की परेड में 11 झांकियां निकाली जाएंगी। गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग, किसान कल्याण एवं कृषि विभाग, जेल विभाग, निर्वाचन विभाग, पशुपालन विभाग, पर्यटन बोर्ड, मत्स्य विभाग, राज्य सहकारी संघ मर्यादित विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड विभाग और वन विभाग की झांकियां निकाली जाएंगी।

Post a Comment

0 Comments