जनसुनवाई में कलेक्टर के निर्देशन में एडीएम एवं अन्य अधिकारियों ने सुनी आवेदकों की समस्याएं
अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही के दिये निर्देश
कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशन में आज एडीएम श्री भूपेंद्र गोयल एवं अन्य अधिकारियों ने मंगलवार को जिले से जन सुनवाई में आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान अनेक समस्याओं का निराकरण मौके पर ही कर दिया गया।
अपर कलेक्टर श्री गोयल एवं संयुक्त कलेक्टर श्री रविशंकर राय ने जनसुनवाई में आए हर एक आवेदक से धैर्यपूर्वक उनकी समस्याओं पर चर्चा की और उन्हें उनके शीघ्र निराकरण का आश्वासन भी दिया। उन्होंने न केवल मौके पर मौजूद अधिकारियों को नागरिकों से प्राप्त आवेदनों पर संवेदनशील रूख अपनाते हुए निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने आवेदकों की समस्याओं पर संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में आये नागरिकों से लगभग 97 आवेदन प्राप्त हुए।
0 Comments