24 फरवरी को जिला न्यायालय भोपाल एवं राजस्व न्यायालयों में होगा लोक अदालत शिविर का आयोजन
समाधान शिविर के सफल आयोजन के लिए लेवल-1 के कर्मचारियों एवं सभी विभागों के नोडल अधिकारियों की बैठक सह प्रशिक्षण कार्यकम का हुआ आयोजन
मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री अमिताभ मिश्र के मार्गदर्शन में शनिवार, 24 फरवरी को जिला न्यायालय भोपाल एवं राजस्व न्यायालयों में समाधान आपके द्वार योजना अंतर्गत लोक अदालत शिविर का आयोजन किया जाएगा।
लोक अदालत शिविर के माध्यम से समाधान आपके द्वारा योजना अनुरूप न्यायालयों के सिविल एवं आपराधिक प्रकरण तथा राजस्व न्यायालयों में लंबित तथा पूर्ववाद प्रकरणों का निराकरण सुलह समझौते के द्वारा किया जाएगा। इसके अंतर्गत विद्युत, राजस्व, नगरीय निकाय, वन विभाग, एवं न्यायालयों में लंबित आपराधिक एवं दीवानी प्रकरणों सहित आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, गैस कनेक्शन, सी.एम. हेल्पलाईन, समग्र आई.डी. आदि प्रकरणों का निराकरण भी किया जाएगा।
समाधान शिविर के सफल आयोजन के लिए गुरूवार को जिला एवं सत्र न्यायालय के सभाकक्ष में श्री नितेन्द्र सिंह तोमर, ग्राम न्यायाधिकारी, श्रीमती अर्चना शर्मा, डिप्टी कलेक्टर भोपाल एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय सिंह, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री ऋिषिराज द्विवेदी एवं अन्य विभागों के नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में लेवल-1 के कर्मचारीगण पटवारी, कोटवार, प्रधान आरक्षक, आरक्षक, लाईनमेन, बीटगार्ड के साथ बैठक सह प्रशिक्षण कार्यकम का आयोजन कर समाधान शिविर में उनकी भूमिका के बारे में अवगत कराते हुए समाधान शिविर के माध्यम से आमजन की समस्याओं का निराकरण कराए जाने के लिए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर समाधान शिविर को सफल बनाने के लिए समुचित प्रयास किए जाने के लिए निर्देशित किया।
0 Comments