मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हुआ

मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हुआ

राजनैतिक दलों को दी गईं मतदाता सूचियों की प्रति


मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण - 2024 के तहत गुरूवार को मतदात सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी इस अवसर पर उपनिर्वाचन अधिकारी श्री रविशंकर राय ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची की प्रतियां एवं सीडी सौंपी । 

  

 उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राय ने कहा कि अभी भी मतदाता सूची में नाम जुड़वाए जा सकते हैं। इसके लिये राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपेक्षा है कि वे जिन पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से छूट गए हैं उनकों अपने नाम जुडवाने के लिए प्रेरित करें। बैठक में एचडीएम बैरागढ़ श्री आदित्य जैन एवं एचडीएम श्री बीएल खरे उपस्थित रहे। 


 बैठक में बताया गया कि 06 जनवरी 2024 की स्थिति में जिले में 20 लाख 90 हजार 488 मतदाता थे। पुनरीक्षण अभियान के दौरान 16034 नाम जोड़े गये है साथ ही 14031 नए नाम हटाये गये है एवं 14639 मतदाताओं के नामों में संशोधन किया गया है। अब तक की स्थिति में 5 हजार 609 नये मतदाता का नाम इस बार लोकसभा निर्वाचन 2024 में अपने मतदाता का प्रयोग करेंगे जिले में कुल 20 लाख 96 हजार 097 मतदाता है एवं जिले में मतदाता केन्द्रों की संख्या 2034 है ।       

Post a Comment

0 Comments