बिना किसी कारण से प्रकरण रिजेक्ट करने पर सीधे कार्यवाही होगी : सीईओ श्री सिंह

बिना किसी कारण से प्रकरण रिजेक्ट करने पर सीधे कार्यवाही होगी : सीईओ श्री सिंह


सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का निराकरण प्रमुखता से करें

सभी बैंकों के साथ डीएलसीसी की बैठक संपन्न

सीईओ श्री ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में सभी बैंकों के साथ डीएलसीसी की एक विशेष बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। 



बैठक के दौरान सीईओ श्री सिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि विभागों में संचालित योजनाओं के प्रकरण का निराकरण समय- सीमा में करें। इसके साथ ही प्रकरण का वितरण भी समय पर करें। सभी विभाग बैंकों के साथ बैठक कर प्रकरण के संबंध में समीक्षा भी करें। विभाग प्रमुख बैंकों में जाए प्रकरण के बारे में अवगत कराए। सभी बैंकों में सीएम हेल्पलाइन की शिकायत बहुत अधिक संख्या में लंबित है। इन शिकायत का तुरंत समाधान किया जाए। प्रकरण को ऑनलाइन भी दर्ज किया जाए। बिना किसी कारण से प्रकरण को रिजेक्ट न करे, फिर भी अगर प्रकरण रिजेक्ट किए जाते है तो सीधे कार्यवाही होगी। 


बैठक के दौरान एलडीएम श्री राजगोपालचारी एवं जे.के. मिश्रा, सहित सभी बैंकों के मैनेजर, सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments