कार्यक्रमों के आयोजन के लिए अधिकारियों को किया तैनात - कलेक्टर

कार्यक्रमों के आयोजन के लिए अधिकारियों को किया तैनात - कलेक्टर


गुड फ्रायडे के अवसर पर भोपाल जिले के विभिन्न स्थानों चर्च (गिरजाघरों) पर प्रार्थना सभा एवं धार्मिक यात्रा कार्यक्रमों का आयोजन ईसाई समुदाय द्वारा किया जाता हैं।

कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सभी व्यवस्थाओं के लिए आयुक्त नगर पालिक निगम भोपाल आयोजन स्थलों पर साफ-सफाई पेयजल एवं आवश्यक होने पर अग्निशमन वाहनों की तैनाती, पुलिस अधीक्षक देहात भोपाल आयोजन स्थलों पर आवश्यक सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था, पुलिस उपायुक्त जोन- 1,2,3,4 आयोजन स्थलों पर आवश्यक सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था, पुलिस उपायुक्त याताया स्थलों पर आवागमन के मार्गों पर यातायात व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन एवं पार्किंग व्यवस्था, अधीक्षण यंत्री शहर मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र वि.वि. कंपनी लिमिटेड निरंतर विद्युत प्रवाह एवं बिजली के तारों को व्यवस्थित सुनिश्चित करे ताकि जानमाल की घटना घटित न हो, मुख्य स्वास्य्श एवं चिकित्सा अधिकारी / सिविल सर्जन, जय प्रकाश चिकित्सालय 1250 स्थलों पर सुरक्षा आकस्मिक चिकित्सा के लिए डॉक्टरो के दल की डयूटी मय पैरामेडीकल स्टॉफ के साथ 108 एंबुलेंस की व्यवस्था, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग संभाग 01,02 एवं नया भोपाल स्थलों की बैरिकेटिंग की व्यवस्था एवं पहुँच मार्ग पर रोड के गडढ़ो को दुरूस्त कर मार्गों का सुदृढ़ीकरण करना, सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत चर्च (गिरजाघरों) स्थलों का पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्था, सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत आयोजन स्थलों का पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

Post a Comment

0 Comments