ग्रामीण स्तर पर मतदाता जागरूकता का संदेश देने विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया

ग्रामीण स्तर पर मतदाता जागरूकता का संदेश देने विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया


लोकसभा निर्वाचन - 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-149 बैरसिया में सहायक रिटर्निंग अधिकारी -149 द्वारा ग्रामीण स्तर पर स्वीप पार्टनर महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर मतदाता जागरूकता कार्य कराया जा रहा है।

 

ग्राम डूँगरिया में रंगोली बनाओ,

ग्राम पारासोन, गुनगा में मतदान की शपथ, मंगलगढ़, भकवाहा, कढ़ाइयाँचंवर में रैली, ग्राम नज़ीराबाद में मेहंदी बनाओ इत्यादि का आयोजन कर मतदान जागरूकता का कार्य किया गया। 


Post a Comment

0 Comments