आई.एफ. एम.आई. एस अंर्तगत पेंशन मॉड्यूल तथा प्रोविजनल,एंटीसेपेटरी पेंशन

आई.एफ. एम.आई. एस अंर्तगत पेंशन मॉड्यूल तथा प्रोविजनल,एंटीसेपेटरी पेंशन प्रक्रियाओं के ऑनलाइन निराकरण के संबंध में प्रशिक्षण सम्पन्न



जिला कोषालय,भोपाल द्वारा सभी आहरण संवितरण अधिकारियों को आई.एफ. एम. आई. एस अतर्गत पेंशन प्रकरणों तथा प्रोविजनल, एंटीसेपेटरी पेंशन प्रक्रियाओं के Online शीघ्र निराकरण किये जाने के लिए प्रशिक्षण गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ।


वरिष्ठ जिला कोषालय अधिकारी भोपाल श्री विक्रम छिरौल्या द्वारा बताया गया कि सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरण तथा प्रोविजनल / एंटीसेपेटरी प्रकरणों में विलंब की स्थिति निर्मित होने पर न्यायालयीन स्थिति निर्मित होती है, जिससे अनावश्यक रूप से शासन की छवि आमजन मानस में धूमिल होती है।


 प्रशिक्षण में सभी आहरण संवितरण अधिकारी एवं आई.एफ.एम.आई.एस क्रियेटर उपस्थित थे। प्रशिक्षण सुश्री कुलवंती खलखो और श्री अतुल सिंह के द्वारा दिया गया।


Post a Comment

0 Comments